बिहार राज्य के गिद्धौर प्रखंड से हमारे संवादाता रंजन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की पूर्वी गोली पंचायत के वार्ड नंबर 3 में पीएचडी विभाग के द्वारा नल जल योजना के तहत पाइप बिछाने का कार्य किया गया था और नल जल योजना चालू भी कर दिया गया था। परन्तु नल जल योजना का पाइप गाँव के बीचो-बीच कई महीनो से फटा हुआ था । इससे मुख्य सड़क पर पानी का बहाव हमेशा रहता था। जिससे ग्रामीणों को कीचड़ से हो कर गुजरना पड़ता था। इस खबर को मोबाइल वाणी पर 24 दिसंबर को चलाया गया और पीएचडी विभाग के संवेदक राजेश सिंह से विशेष बात चीत किया गया तो इस पर कारवाई करते हुए उन्होंने पाइप का मरम्मत करवा दिया है। जिससे वार्ड नंबर 3 के वासियों को परेशानी से निजात मिली और पानी बर्बाद होने से बच गया। इस कार्य से ग्रामीणवासी खुश हुए और मोबाइल वाणी को धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं।