बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड के बनझुलिया गांव से डब्लू पंडित ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 15/07/2023 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसमें बताया गया था, कि गिद्धौर प्रखंड के बनझुलिया गांव में शिक्षकों के अभाव की वजह से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रहा था। मात्र तीन शिक्षक के भरोसे 240 बच्चे का भविष्य बनाया जा रहा था । इस खबर के प्रसारण के बाद सम्बंधित शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ इस समस्या को साझा किया गया। जिसके बाद बीते 27/9/2023 को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को अविलम्ब विद्यालय में शिक्षकों की समस्या को दूर करने को कहा। इसके बाद बीते 21/11/23 को चकाई से एक शिक्षक ने विद्यालय में योगदान दिया है। जिससे स्थानीय ग्रामीण काफी खुश नज़र आ रहे हैं। वहीँ बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।