सिमुलतला थाना क्षेत्र के अंतर्गत करौली पंचायत का जारी डी गांव आज भी सरकार की योजनाओं से काफी दूर है इस गांव में आदिवासी समाज के लोग निवास करते हैं और इन आदिवासी समाज के लिए पानी की व्यवस्था तक नहीं है पूरा गांव एक सूखे कुएं के सहारे अपनी प्यास को गुजारे हैं वहां जब रुक जाता है तो लोग पानी के इंतजार में 2 से 4 घंटे बैठते हैं और जब थोड़ा बहुत पानी उस कुएं में होता है तो उसी पानी से अपनी प्यास को बुझा रहे हैं