बिहार राज्य के जिला जमुई से विवेक मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि आये दिन मौसम के अचानक बदलाव के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ रहा हैं। आगे कह रहे है कि दिन में धुप और शाम में अधिक ठंढ के कारण लोगों की तबियत बिगड़ जा रही है। कह रहे है कि मौसम के बदलाव का सबसे बड़ा कारन है प्रदूषण का बढ़ना साथ ही पेड़ों की जैम कर कटाई होना इसके वजह से सही समय पर मौसम का बदलाव नहीं हो पाटा हैं