बिहार राज्य के जमुई जिला के सोनो प्रखंड से रंजन मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रयाग मिस्त्री से साक्षात्कार लिया है। जिसमें प्रयाग मिस्त्री ने बताया कि वे एक बीघा जमीन पर खेती करते है ,पहले पैदावार काम होता था क्यूंकि गोबर दिया जाता है और अब यूरिया से खेती होती है तो पैदावार बढ़ रही है। इसके साथ ही साथ बताया कि पहले बारिश बहित होती थी की लोग पांच पांच दिनों तक घर में कैद हो जाते थे बाजार जाने की स्थिति में नाह होते थे नदी में बाढ़ आ जाया करता था ,बारिश कम होने का प्रमुख कारण है वृक्ष की कटाई जिसके कारण प्रदुषण बढ़ गया है और जल का स्तर काफी निचे चला गया हैं। पानी का लेवल भी भाग रहा है बहुत सारे चापाकल सुख जा रहे है।