गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के संसारपुर गांव में घरेलू गैस सुरक्षा शिविर आयोजित की गई। राजश्री इण्डेन ग्रामीण वितरक गिद्धौर द्वारा शिविर में उपभोक्ताओं को आपातकालीन परिस्थितियों में गैस लिकेज व सिलेंडर से होने वाले दुघर्टनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अलावा कर्मियों ने उपभोक्ताओं को गैस के प्रयोग व एहतियात बरतने की नसीहत भी दी गई। वहीं, इस दौरान गैस कनेक्शन के साथ मिलने वाली बीमा योजना से भी उपभोक्ताओं को अवगत कराया गया। शिविर की अगुवाई कर रहे प्रमोद सिंह एवं मो.जमील अन्सारी ने संयुक्त रूप से बताया कि, गैस का प्रयोग करते समय गृहणियां लापरवाह व असावधानियां बरतती है, जिनके परिणामस्वरूप अप्रिय दुर्घटनाएं हो जाती है। ग्रामीण क्षेत्र के गृहिणियों को जागरूक करने व सुरक्षा उपाय बताने के लिए यह शिविर आयोजित की गई है, ताकि उपभोक्ता इन नियमों का पालन कर स्वयं एवं जानमाल की रक्षा कर सके। वहीं, शिविर के दौरान कर्मी पवन कुमार ने उपभोक्ताओं को सुरक्षा के मूलमंत्र दिए