Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

शहीद की याद में छोटी सी गीत की प्रस्तुति ", नींद नहीं आ रही मुझको " ...

जनता की रिपोर्ट करें मैं वर्तमान में जो चल रहा प्रत्येक महीने रिचार्ज की अनिवार्यता पर अपनी बात रखते हुए छात्र ने बताया कि प्रत्येक माह रिचार्ज कराने में पैसे की काफी दिक्कत होती है

Transcript Unavailable.

नितेश राज ने बताया कि जनता को काफ़ी परेसानी हो रही है।35 रुपये का रिचार्ज करना सब के बस की बात नही।आम जनता का मोबाइल नंबर बैंक से लिंक कराया हुआ है।

संतोष कुमार ने बताया कि हर महीने रिचार्ज कराना अनिवार्यता नही होनी चाहिए।अगर छात्रों को इस तरह की परेसानी हुई तो आने वाले समय मे लोग सरकारी कंपनी जैसे bsnl की ओर जा सकती है।

सिकंदरा प्रखंड के भूलो पंचायत निवासी मो अरबाज ने मोबाइल वाणी के सदस्य दीपक कुमार द्वारा टी वी रोगी की निशुल्क निदान एवं सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान की खबर को सुनते ही सिकंदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने पिता के टी वी रोग की निशुल्क जाँच के साथ मिलने वाले 500 रूपये अनुदान की प्रक्रिया भी पूरी हुए !मो अरबाज ने इस खबर के लिए मोबाइल वाणी को धन्यवाद एवं लोगो को मोबाइल वाणी सुनने की भी अपील की ! इस तरह से सैकड़ो खबर का असर हुआ है ...मोबाइल वाणी से अमित कुमार सविता

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला के सिकंदरा प्रखंड से ज्योति कुमारी मोबाइल वाणी माध्यम से बताती है कि जिस प्रकार मनुष्य को जीवित रहने के लिए हवा पानी और भोजन की जरुरत होती है। उसी प्रकार विद्यार्थी को सफलता हासिल करने के लिए शिक्षक की आवश्यकता होती है। शिक्षक विद्यार्थी के अच्छे मार्गदर्शक होते है। जैसे खुशबू के बिना फूल अधूरा है ,वैसे ही शिक्षक के बिना विद्यार्थी की सफलता अधूरी है।