बिहार राज्य के मधुबनी जिला से रामानंद जी मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल के अंतर्गत बेलाराही एक गांव है जहाँ आजादी के 72 साल बीत जाने के बाद भी आज तक एक रोड भी नशिब नहीं हुआ है। नतीजा यह है कि उसे मुख्य सड़क तक जाने के लिए दो तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। और बरसात के समय में तो कीचड़ में हेल कर ही जाना पड़ता है। साईकिल भी कंधे पर उठा कर चलना पड़ता है। मुख्यमंत्री द्वारा बार- बार घोषणा की जाती है की सड़क और अपराध नियंत्रण के मांमले में राज्य काबू पा चुका है। जबकि सरकार विकास की नगाड़ा पिट रही है। वावजूद इसके झंझारपुर अनुमंडल के अंतर्गत बेलाराही वार्ड-14,15 और 16 में सड़क नाम की चीज ही नहीं है।