बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से रवि शंकर जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत 2 वर्ष की आयु के सभी कन्या शिशु का संपूर्ण टीकाकरण कराए जाने पर कन्या के माता-पिता को दो हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी।समाज कल्याण द्वारा निर्गत अधिसूचना में बताया गया है 2 वर्ष आयु वाले लाभार्थियों के बैंक खाता मे राशि भेजी जाएगी। आंकड़े के अनुसार राज्य में औसत शिशु दर 38 है। जबकि बालक एवं बालिकाओं की मृत्यु दर प्रति 1000 में क्रमश: 31 और 46 है। इन आँकड़ों से स्पष्ट है कि राज्य में कन्या शिशु की मृत्यु दर बालक शिशुओं की अपेक्षा अधिक है ।इसका प्रमुख कारण कन्या शिशु का संपूर्ण टीकाकरण नहीं कराया जाना है। जन्म से लेकर 24 माह के अंदर तक सभी तरह के टीकाकरण कराने से जानलेवा बीमारियां जैसे टीबी,हेपेटाइटिस बी, पोलियो,गलघोटू, काली खांसी, टेटनस, हिमोफिल्स, इन्फलूएंजी टाईप बी, निमोनिया, खसरा, आदि से बच्चे सुरक्षित रहते है।