उत्तरप्रदेश राज्य के बाँदा ज़िला से खेम सिंह की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से सुमित से हुई। सुमित बताते है कि श्रमिक वाणी को सुनते हुए ,उससे जागरूक हुए है। इन्होने कोरोना टीका का तीनों डोज़ पूरे कर चुके है।इनके साथी के द्वारा इन्हे श्रमिक वाणी की जानकारी मिली थी। इनके अनुसार श्रमिक वाणी से बहुत अच्छी और नई नई जानकारी मिलती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के हमीरपुर ज़िला से तेज़ प्रताप को श्रमिक वाणी के माध्यम से कुछ लोग बताते है कि वो कोरोना टीका लेने से डरते थे। कई अफवाहें सुने थे। लेकिन जब श्रमिक वाणी के वेरिफाइड कार्यक्रम से टीका की जानकारी मिली तब सभी कोरोना का टीका लगवा लिया है।

दिल्ली के मानेसर से संवाददाता साकेत को श्रमिक वाणी के माध्यम से एक मजदुर श्रोता ने बताया की, इन्होने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है, गाँव में व्यवस्था नहीं होने के वजह से ये टीका नहीं लगवा पाए। हमारे संवाददाता द्वारा इन्हे जानकारी दिया गया की सरकारी अस्पताल में कोरोना का टीका लगा रहा है आप वह जा कर लगा सकते है। कोरोना का टीका लगवाना सभी के लिए बहुत जरूरी है

उत्तरप्रदेश राज्य के बाँदा ज़िला से संवाददाता खेम सिंह को श्रमिक वाणी के माध्यम से एक मजदुर श्रोता ने बताया की श्रमिक वाणी के कार्यक्रम वेरिफाइड से जागरूक हो कर इन्होने कोरोना का तीनो टीका लगवा लिया है। लोगो द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा था की कोरोना का टीका लगवाने स्वास्थय सम्बंधित समस्या हो सकता है। लेकिन श्रोता ने किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दिया और कोरोना का टीका लगवा लिया। टीका लगवाने के बाद इन्हे किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं हुई। जानकरी देने के लिए श्रोता श्रमिक वाणी का धन्यवाद दे रहे है।

उत्तरप्रदेश राज्य के बाँदा ज़िला से संवाददाता खेम सिंह को श्रमिक वाणी के माध्यम से एक श्रोता ने बताया की श्रमिक वाणी के कार्यक्रम वेरिफाइड से जागरूक हो कर इन्होने कोरोना का तीनो टीका लगवा लिया है। सभी श्रमिक वाणी को धन्यवाद दे रहे है और श्रोता अन्य लोगो को भी कोरोना का टीका लगवाने के बारे में जानकारी दे रहे है

दिल्ली के मानेसर से मनीष कुमार ने श्रमिक वाणी के माध्यम से संतोष कुमार से बातचीत किया। बातचीत के दौरान संतोष ने बताया की बीमार होने के डर से ये कोरोना का टीका ही लगवा रहे थे। लेकिन जब इन्होने श्रमिक वाणी पर वेरीफाइड कार्यक्रम को सुना तब इन्हे जानकारी मिली। जानकारी मिलने के बाद संतोष ने कोरोना का टीका लगवा लिया है। टीका लगवाने के बाद इन्हे कोई समस्या नहीं हुई। जानकारी देने के लिए संतोष श्रमिक वाणी को धन्यवाद दे रहे है।

उत्तरप्रदेश राज्य के हमीरपुर ज़िला से तेज़ प्रताप , श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि वेरीफाइड कार्यक्रम सुनकर लोग जागरूक हुए है और टीका लगवाए है। कई लोगों ने बताया कि वो लोग पहले टीका लेने से डरते थे लेकिन वेरिफाइड कार्यक्रम से जागरूक हुए और कोरोना का टीका ले लिया है।

दिल्ली एनसीआर के मानेसर से शंकर पाल की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से विकास यादव से हुई। विकास कहते है कि इन्होने कोरोना का टीका नहीं लिया है। वो बिना टीका लिए ही काम कर रहे है

दिल्ली एनसीआर के मानेसर से रवि की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से अंकित यादव से हुई। अंकित यादव कहते है कि ये श्रमिक वाणी में चल रहे वेरिफाइड कार्यक्रम सुन कर जागरूक हुए और कोरोना टीका का बूस्टर डोज़ ले लिया। टीका से जुड़े हर एक अफवाहें गलत है ,टीका लेने से की परेशानी नहीं होती है

दिल्ली एनसीआर के मानेसर से रवि की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से लखनऊ निवासी अंकित से हुई। अंकित कहते है कि वो कोरोना का टीका लेने से डर रहे है,कहीं इससे कोई बीमारी या बुखार न हो जाए । फिर इन्होने श्रमिक वाणी में चल रहे वेरिफाइड कार्यक्रम सुन कर जागरूक हुए और कोरोना टीका का दूसरा डोज़ ले लिया। इनके परिवार वालों ने भी टीका ले लिया है। टीका लेने के बाद कोई दिक्कत नहीं हुई ,अब जल्द ही ये बूस्टर डोज़ लगवाएगे। कोरोना टीका को लेकर जो डर था वो दूर हो गया