रिक्सा से कमाई हुआ कम

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत नेहा से हुई नेहा बताती हैं करावल नगर विधानसभा 70 श्री राम कॉलोनी खजूरी पुराने थाने के सामने वह खजूरी पुराने थाने के आसपास नाला भरा हुआ है डीडीए वे एमसीडी नाला साफ नहीं कर रही है अब डीडीए ने अपने जेसीबी द्वारा पुराने थाने के सामने से दीवार तोड़ दी है दीवार तोड़ने के कारण सारा पानी डीडीए के खाली प्लॉट में खजूरी पुराने थाने के सामने भर गया है पानी भरने की वजह से हमारे घरों में पानी भरने लगा है यह नाले का गंदा पानी है डीडीए अपना नाला साफ नाही कर रही है लीपा पोती कर रही है अब डीडीए के आला अधिकारियों ने अपनी ही दीवार तुड़वा के सारा पानी एक ग्राउंड में भरवा दिया है इसको लेकर बहुत ज्यादा समस्या हो रही है पानी में से बदबू आ रहा आ रही है पेंसिल और सभी गली वालों ने बताया कि अब पानी हमारे घरों के अंदर घुसने लगा है जिसकी शिकायत हमने एमसीडी दफ्तर वे डीडीए के अधिकारियों को की है मगर कोई भी हमारी सुनने को तैयार नहीं है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं खजूरी पुराने थाने के ढलान के पास एक्सप्रेसवे बनाने वाली कंपनी बड़ी jcb मशीन द्वारा पूरे खजूरी पुस्ते रोड को खोद रही है रोड की खुदाई की वजह से घंटो घंटो जाम लग रहा है जबकि बराबर में ही दो सरकारी स्कूल हैं लगभग 25000 बच्चे दोनों शिफ्टो में पढ़ते हैं कंपनी ने मिट्टी के बड़े-बड़े टीले लगा दिए हैं जो के जाम का एक बहुत बड़ा कारण बन चुके हैं हाईवे बनाने वाली कंपनी बड़े एक्सप्रेसवे को बना रही है एक्सप्रेसवे बनने के दौरान जाम भी बहुत ज्यादा लग रहा है और जब जाम लगता है तो धूल मिट्टी बहुत ज्यादा उड़ रही है धूल मिट्टी उड़ने से पूरे इलाके में प्रदूषण भी बहुत ज्यादा फैल रहा है हाईवे अथॉरिटी इस कंपनी पर कोई भी पेल्नटी नहीं कर रही है क्योंकि सारे नियम कानून एक्सप्रेसवे बनाने वाली कंपनी ने तक में रख दिए हैं

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर के मानेसर से रवि ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि कांकरौला गाँव ,गली नंबर 6 ,राधा कृष्ण मंदिर के पास नाली भरा हुआ था। इस कारण गन्दगी फ़ैल रही थी।शिकायत करने के बाद भी प्रधान द्वारा सफाई का कार्य नहीं करवाया जा रहा था। इसके बाद इसे श्रमिक वाणी पर दिनांक 25 जनवरी 2024 को प्रसारित कर नगर निगम के साथ साझा किया गया। जिसका यह असर देखने को मिला कि अब प्रधान और नगर निगम द्वारा नाले की सफाई करवा दी गई है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.