मध्य प्रदेश राज्य के उमरिआ जिला से शिव कुमार यादव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पिता को बेटी की शादी में दहेज ना देकर पैतृक सम्पत्ति में हिस्सा देना चाहिए। महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होना चाहिए। दहेज ना दें और ना लें।दहेज और पिता की सम्पत्ति दोनों नही मिल सकता है। कोई भाई दहेज़ देकर अपनी बहन को सम्पत्ति में हिस्सा नही देगा