मध्य प्रदेश राज्य के उमरिया जिला के तेहशील बांधवगढ़ के पोस्ट भड़ौला के ग्राम कोयलारी से शिव कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि जब तक महिला सशक्त नहीं होगी तब तक उनका हक़ उनको नहीं मिलेगा। महिला जागरूक तो हैं लेकिन सशक्त नहीं है। महिला बाहर नहीं निकलती है इसलिए थाना,अदालत जाने में सक्षम नहीं है और पुलिस के सामने जाने से डरती है। महिला को कानून के बारे में जानकारी नहीं है