श्रमिक वाणी के माध्यम से साजिद बता रहे हैं कि वे एक कम्पनी में काम करते हैं उनका ई एस आई कार्ड है। वे जब ई एस आई दवा लेने जाते हैं तो कम्पनी पैसे काट लेती है ,और ई एस आई वाले एक दो दिन तक दौड़ाते हैं। कोई दवाई जल्दी नहीं देते साथ ही अल्ट्रासाऊंड भी समय से नहीं करते हैं।