श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनकी माँ का नाम रमा है और वो कंपनी में काम करती हैं। उनके पास ईएसआई कार्ड है।ईएसआई में दवाएं लेने जाते हैं तो नही मिलना है और अल्ट्रासाउंड भी बाहर से करवाना पड़ता है। कंपनी से छुट्टी करने पर पैसे कटते हैं और ये बहुत गरीब हैं