तो दोस्तों, यदि आप ESIC से संबंधित किसी विशेष समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप Safe in India के कार्यालय या श्रमिक वाणी के स्वयं सेवको से अपनी समस्या से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप अपनी परेशानी अभी कार्यक्रम सुनने के दौरान भी रिकॉर्ड करा सकते है। तब तक आप हमें बताइए कि आप ESIC से जुड़े किस प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं? क्या आप या आपके साथी फैक्ट्री में काम करते समय चोटिल हुए है ? ऐसे में आपको क्या फायदा मिला ? और क्या घायल होने की स्थिति में आपको ESIC के द्वारा पेंशन, मुआवजा, या छुट्टियों के पैसे मिले ?