पंथ अस्पताल से नाज़ परवीन ने श्रमिक वाणी के माध्यम से शाहरुख़ से साक्षात्कार लिया। शाहरुख़ ने बताया कि इन्होने पंथ अस्पताल में अपने भाई को ओपीडी के जरिए एडमिट करवाया है,लेकिन अभी तक ऐड नहीं किया गया है । भाई की हालत बहुत ख़राब है। पंथ अस्पताल में यह कई मरीजों की शिकायत है।