पंथ अस्पताल से नाज़ परवीन ने श्रमिक वाणी के माध्यम से राजू से साक्षात्कार लिया। राजू ने बताया कि ये सहारनपुर से इलाज के लिए अपनी पत्नी को लेकर आये हैं। किसी ने कहा मरीज को लेकर एमरजेंसी में जाओ। एमरजेंसी में लेकर गए तो वहां कहा गया कि ओपीडी में लेकर जाओ। ओपीडी में बी लाइन लगा कर देखेंगे। दो दिनों से फुटपाथ पर पड़े हैं। अस्पताल ने एडमिट नहीं किया