दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी राजीव नगर सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय के सामने खोले जा रहे हैं जीरो बैलेंस के बैंक खाता जबकि वह खाते ₹1000 लेकर खोले जा रहे हैं अगर सरकार की माने तो बच्चों के खाते जीरो बैलेंस से खोले जाते हैं मगर स्कूल प्रशासन वे भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारियों की मिली भगत से यह खेल चल रहा है ऐसा लगता है जैसे स्कूल प्रशासन इस खेल में पूरा सहयोग भारती स्टेट बैंक वालों का कर रहा है जबकि केंद्र सरकार की योजना को माने तो जीरो बैलेंस के खाते खुलने के लिए कोई पैसा नहीं दिया जा रहा है मगर श्रीराम कॉलोनी में जगह-जगह खातों के नाम पर उपभोक्ताओं से ठगी हो रही है