दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से रीना, श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि उनकी बातचीत पूजा से हुई बातचीत में पूजा ने बताया कि वो जींस फैक्ट्री में धागा काटने का काम करती है और उनकी तनखाह 10000 रुपए है। हर महीने एक हजार रुपए महीना पीएफ कटता है, मगर उन्हें 6 महीने से पीएफ नहीं मिल रहा था । इसके बाद उन्होंने श्रमिक वाणी पर 19 /08/2024 को खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता ने इस खबर को प्रमुखता से लिया और व्हाट्सएप ग्रुप ,फेसबुक ग्रुप और कंपनी के मैनेजर से भी साझा किया। जिसके बाद खबर का असर हुआ और पूजा का 6 महीने का पीएफ उनके खाते में आ गया है। जिसके बाद पूजा श्रमिक वाणी का धन्यवाद कर रहे हैं।