धीरज राव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की कैसे लोकतंत्र को नष्ट किया जा रहा है । यह बिल्कुल सौ प्रतिशत सच है कि लोकतंत्र को पूरी तरह से नष्ट किया जा रहा है , विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की मदद से । यही ई . वी . एम . है , जब तक यह ई . वी . एम . है , तब तक लोकतंत्र की हत्या होती रहेगी , जहां लोग उन्हें चुनकर प्रतिनिधि नहीं बनाते हैं । लेकिन उन्हें पूर्ण बहुमत सीटें मिलती हैं , जो बी . एस . पी . पार्टी की तरह उत्तर प्रदेश में कई बार होती हैं । हां , उनकी जनसभाओं में कई लोग आते हैं , लेकिन जब चुनाव परिणाम आते हैं तो उन्हें केवल दो सीटें और तीन सीटें मिलती हैं