दिल्ली एनसीआर से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से दिनांक 30-01-24 को बताया कि उन्होंने श्रमिक वाणी पर दिनांक 15-01-24 को एक ख़बर प्रसृत की थी। जिसमें बताया गया था कि श्री राम कॉलोनी चांद बाग गली नंबर 25 में खंबे पर लगी स्ट्रीट लाइट बहुत दिनों से खराब थी। जिसका खम्बा नंबर 3029 है। पूरी गली में अंधेरे ही अंधेरा था। बिजली विभाग इस लाइट को सही नहीं कर रहा था। इस ख़बर को रीना परवीन द्वारा लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी को फॉरवर्ड किया गया। जिसका खबर का असर यह हुआ कि अब स्ट्रीट लाइट सही कर दी गई है।