दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत नेहा से हुई नेहा बताती हैं करावल नगर विधानसभा 70 श्री राम कॉलोनी खजूरी पुराने थाने के सामने वह खजूरी पुराने थाने के आसपास नाला भरा हुआ है डीडीए वे एमसीडी नाला साफ नहीं कर रही है अब डीडीए ने अपने जेसीबी द्वारा पुराने थाने के सामने से दीवार तोड़ दी है दीवार तोड़ने के कारण सारा पानी डीडीए के खाली प्लॉट में खजूरी पुराने थाने के सामने भर गया है पानी भरने की वजह से हमारे घरों में पानी भरने लगा है यह नाले का गंदा पानी है डीडीए अपना नाला साफ नाही कर रही है लीपा पोती कर रही है अब डीडीए के आला अधिकारियों ने अपनी ही दीवार तुड़वा के सारा पानी एक ग्राउंड में भरवा दिया है इसको लेकर बहुत ज्यादा समस्या हो रही है पानी में से बदबू आ रहा आ रही है पेंसिल और सभी गली वालों ने बताया कि अब पानी हमारे घरों के अंदर घुसने लगा है जिसकी शिकायत हमने एमसीडी दफ्तर वे डीडीए के अधिकारियों को की है मगर कोई भी हमारी सुनने को तैयार नहीं है