दिल्ली के श्री राम कॉलोनी के वार्ड 246 के थाना खजुरी खास से रीना परवीन ने श्रमिक वाणी के माध्यम से बताया की, इन्होने दिनांक 22/12/2023 को श्रमिक वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया था। जिसमे उन्होंने बताया था की चांद बाग डी ब्लॉक गली नंबर 3, 25 फुटा रोड के पास कूड़ा पड़ा हुआ है, टीपर के द्वारा कूड़ा साफ़ नहीं किया जा रहा है। जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता रीना परवीन ने इस खबर को नंबर 5 दबा कर व्हाट्सएप, फेसबुक के माध्यम से एमसीडी के सम्बंधित अधिकारी को शेयर किया। इसका असर यह हुआ है की चांद बाग डी ब्लॉक गली नंबर 3, 25 फुटा रोड के पास कूड़े को साफ़ कर दिया गया है। समस्या का समाधान होने से रीना परवीन बहुत खुश है और श्रमिक वाणी को धन्यवाद दे रही है।