दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाड़ी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत फलक से हुई फलक बताती हैं श्री राम कॉलोनी थाना खजूरी खास इलाके में बाढ़ का पानी आज रात तक आ जाएगा क्योंकि हमारे यहां की सभी मस्जिदों में अलाउंस हो चुका है और मंदिरों में भी थाना एसएचओ साहब के आदेश के बाद मस्जिद के इमाम साहब पंडित जी ने अलाउंस किया गया है लोनी के राम पार्क तक पानी आ चुका है और अब उसके आगे पानी बढ़ रहा है उम्मीद है कि आज रात तक बाढ़ का पानी आ जाएगा