हरियाणा के गुरुग्राम से राम करण श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, राम चौक पर काफी कूड़ा फैला हुआ है। कूड़ा फेंकने के लिए जो बॉक्स रखा गया है वो भर कर अब कूड़ा सड़क पर फैला हुआ है। श्रमिकों को इस सड़क से आने जाने में कूड़ा के कारण काफी समस्या होती है। रामकरण कह रहें हैं की नगर निगम इस खबर पर संगयान ले और कूड़ा को साफ़ करवाए
