दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से रीना परवीन की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से मुस्कान से हुई। मुस्कान बताती है कि ई ब्लॉक, गली नंबर 3 व 4 में खजूरी पुराने थाने के सामने नालियाँ साफ नहीं हो रही है। नाली का गंदा पानी गली में बह रहा है। आवागमन करने में बहुत समस्या हो रही है कई बार एमसीडी दफ्तर में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ।