हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ से इस ें कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, कम्पनी और ठेकेदार दोनों की मिली भगत से होता है मज़दूरों पर शोषण। क्यूंकि यदि मज़दूरों को वेतन कम दिए जाने या उनसे अधिक काम लिए जाने की शिकायत कंपनी में किया जाता है तो मज़दूरों से कहा जाता है की तुम हमारे वर्कर नहीं हो तो ठेकेदार से समझो। ऐसे में गरीब मज़दूर काफी परेशान होता है और उसकी इस्थिति दिन बा दिन ख़राब होती जा रही है