झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला से सुदाम कुमार सेन ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहते है कि श्रमिक मज़बूरी में बाहर शहर जा कर काम करते है। लेकिन अभी देखा जाता है कि श्रमिक जो दिनभर कमाते है ,वही रात में गलत संगत और बुरी आदत में फंस कर अपना और अपने परिवार का भविष्य ख़राब करते है। इस कारण कई श्रमिकों का परिवार भी टूट जाता है