झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला से सुदाम कुमार सेन ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहते है कि मज़दूर समस्याओं से जूझते हुए पलायन करते है। अच्छी रोजी रोटी की तलाश में बहार जाते है पर जब वो शहरों में किराये के मकान में रहते है तो उन्हें बहुत समस्या होती है। छोटी छोटी बातों पर उन्हें घर से निकालने की धमकी दी जाती है। वहीं छोटे बच्चे के कारण श्रमिकों का शहर से गाँव फिर गाँव से शहर की ओर आना जाना लगे रहता है। सरकार इन समस्याओं को देखती है पर पलायन रोकने में असमर्थ है।