हरियाणा राज्य के झज्जर जिला के बहादुरगढ़ से एस एन कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि दीपावली की खरीदारी लोग कर रहे है लेकिन इसमें श्रमिकों को महँगाई की मार लग रही है। श्रमिकों पर बेरोजगारी की भी मार है ,सही से रोजगार नहीं मिल पा रहा है। जीविकोपार्जन में समस्या हो रही है ,जिस कारण श्रमिकों की दिवाली फीकी पड़ी है