उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से नौमान की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहल्ला शिवपुरी निवासी राजू से हुई। राजू बताते है कि कोरोना मरीज़ को बिलकुल भी घबराना नहीं चाहिए।संक्रमित व्यक्ति की देखभाल करने के दौरान पूरी सतर्कता बरते,मास्क और सैनिटाइज़र का प्रयोग करें। ।उनके खान पान और दवाइयों पर विशेष ध्यान दें। प्रोटीन युक्त भोजन ,विटामिन सी युक्त फ़ल जैसे सेब,पपीता,पालक ,खीरा आदि दें । स्वच्छता का पूरा ध्यान रखे।