उत्तर प्रदेश राज्य के बांदा से खेम सिंह श्रमिक वाणी के माध्यम से दिनांक 21/07/2022 को एक खबर प्रसारित किया था, जिसका शीर्षक "पानी निकलने की हो रही है समस्या" था। इस खबर में बताया गया था कि, "गांव में पानी निकासी की समस्या हो रही थी। इनके यहां नालियां नहीं बनी थीं तथा पिछले दिनों बारिश के कारण हर तरफ पानी भरा हुआ था, लोगों को काफी समस्या हो रही थी।इसके अलावा पाइप बिछाने के लिए गांव में खुदाई चल रहा था जिस के कारण लोगों के घरों के पास मिटटी जमा था जिस कारण लोगों के घरों के पानी निकासी की समस्या हो रही थी।" इस खबर को श्रमिक वाणी में प्रसारित करने के बाद खेम सिंह ने अधिकारियों के अलावा और भी जगह सांझा किया और इस खबर का असर ये हुआ की जहां जहां मिटटी का ढेर लगा हुआ था उसको मशीन द्वारा बराबर करवाया गया और जहां से पानी नहीं निकल रहा था वहाँ से मशीन द्वारा पानी निकलने की वयवस्था की गई। अब लोगों को समस्या नहीं हो रही है