उत्तर प्रदेश राज्य के बांदा से सुरेन पाल श्रमिक वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति अमरेंदर यादव से बात कर रहें हैं, अमरेंदर का कहना है कि, पानी हमेशा पीना चाहिए तथा यदि फ्रीज़ का पानी पी रहें हैं तो उसमें थोड़ा ग्राम कर पीये। साथ ही कह रहें हैं हमेशा ढक कर रखें।