उत्तर प्रदेश राज्य के बांदा से खेम सिंह श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, मज़दूरों के अनुसार कोटा में जो राशन मिल रहा है वो खाने लायक नहीं है। मज़दूर बताते हैं की चावल में काफी कचड़ा मिला हुआ है तथा चावल भीगा हुआ भी है। इस पर कोटेदार का कहना है की सरकार से हमें जैसा राशन मिलेगा वैसा ही देंगे .