उत्तरप्रदेश राज्य के बांदा जिला के मझीवा गाँव से खेम सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की, मझीवा गाँव के लोगो को पानी की समस्या है जूझ रहे है। गाँव में लगे सभी हैंडपंप ख़राब हो गए है ,लोगो को पानी लेन के लिए दूसरे गाँव जाना पड़ता है। इसकी शिकायत प्रधान को की गयी है लेकिन प्रधान इस मामले पर कोई करवाई नहीं क्र रहा है।