उत्तर प्रदेश राज्य के बाँदा से खेम सिंह श्रमिक वाणी के माध्यम से, वसंत पर्सोना के रहने वाले से बात कर रहें हैं, वसंत का कहना है की इनके गांव में समस्या है दो तीन दिन में एक बार टैंकर का पानी आता है वो भी साफ़ नहीं होता है इसके लिए इनलोगों ने काफी बार प्रधान से शिकायत भी की है.