उत्तरप्रदेश राज्य के बाँदा ज़िला से खेम सिंह की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से जयकांत से हुई। जयकांत कहते है कि वो वैशाली ज़िला के रहने वाले है। उनके क्षेत्र का पानी अच्छा नहीं आता है। नल का पानी पीते है। पहली जैसे पानी की सुविधा नहीं है। कुआँ से पानी पहले अच्छा आता था पर अब पानी अच्छा नहीं है। गन्दा पानी का इस्तेमाल से स्वास्थ्य बिगड़ सकती है,बिमारियों के शिकार होने की आशंका होती है।इसलिए स्वच्छ पानी का इस्तेमाल करें और पानी की बचत ज़रूर करें