उत्तर प्रदेश राज्य के बांदा से खेम सिंह श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं की, शहर हो या गांव सब से बड़ी समस्या जिस से लोग परेशान हैं वो. ही नहीं आती है कहीं पानी है तो भी साफ नहीं ये लोगों के लिए दोहरी मार है या तो पानी के लिए तरसना है या तो गन्दा और खारा पानी को इस्तेमाल कर के स्वास्थ को खराब करना। दोनों ही हाल में परेशान जनता होती है.