उत्तरप्रदेश राज्य के बाँदा ज़िला से खेम सिंह की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से छोटू से हुई। छोटू बताते है कि पानी का बहुत तंगी है। सप्लाई पानी नदी तालाब से आता है जो गन्दा रहता है। पानी का कोई व्यवस्था नहीं है ,पानी ख़रीद कर पीने पड़ता है। साफ़ पानी का प्रयोग सभी को करना चाहिए