हरियाणा के बहादुरगढ़ से कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं की गर्मी इतनी है की इस से मज़दूरों को समस्या हो रही है। यदि मज़दूर काम के दौरान बीमार पड़ता है तो उन्हें सुविधाएं नहीं मिल पाती है, यदि श्रमिक बीमार पड़ कर काम से छुट्टी करता है तो उनका दिहाड़ी का नुक्सान होता है। ऐसे में सरकारी इलाज की सुविधा ना तो उन्हें मिलती है और ना ही उनके जीविका को चालने हेतु किसी भी तरह की मदद मिलती है। सरकार को इन बातों की तरफ ध्यान देनी चाहिए।