उत्तर प्रदेश राज्य के जिला इटावा से नौमान साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इटावा के ताखा ब्लॉक के ग्राम नागरियायादवन में बलवंत शहीद अन्तर कॉलेज के पास 1 हैंडपम्प खराब पड़ा हुआ है जिसकी वजह से लोगों को काफी समस्या हो रही है। आगे बता रहे है कि क्षेत्र में कुवे तालाब आदि सुख चुके हैं तथा जल स्तर काफी कम होता जा रहा हैं
