दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से संवाददाता रफ़ी की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कापसहेड़ा के पूर्व पार्षद अनिल यादव से हुई। अनिल यादव ने बताया कि पहले से ही कापसहेड़ा में अतिक्रमण हटाने की बात चल रही थी। दुकानें जो आगे बढ़ कर छज़्ज़ा बढ़ाए हुए थे ,वो मुख्य समस्या आम लोगों की भी थी। इस पर पहले ही हटाने की बात हुई थी ,जिसे कुछ लोगों ने कार्य किया पर जिनका छूट गया था उसे ही हटाया जा रहा है। रेहड़ी पटरी वाले कहीं भी अपने रेहड़ी लगा सकते है ,उनका रोज़गार छीनने का कोई इरादा नहीं है।