दिल्ली एनसीआर के नॉएडा से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पीएफ विभाग ने कहाँ कि उनके पास ऐसे पीएफ खाते है जिसका अता पता नहीं है। श्रमिकों का पीएफ कटा लेकिन काम छूटने के बाद पीएफ कोई निकाला नहीं ।इसलिए अब केवाईसी के साथ पीएफ में नॉमिनी का नाम जोड़ना जरूरी हो गया है ताकि अगर पीएफ खाताधारक नहीं आये पर नॉमिनी में अंकित व्यक्ति को इसका लाभ मिल पाएगा