दिल्ली से राजेश कुमार पाठक साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की दिल्ली सरकार की बसों में तो कोरोना नियमों का पालन हो रहा है लेकिन निजी बसों को देखने वाला कोई नहीं है लोग चाहिए बीमार पड़ें। और इनका कहना है की ओमिक्रोण इतनी तेज़ी से फ़ैल रहा है लेकिन फिरभी कुछ राज्यों में चुनाव की सरगर्मियां जारी हैं ऐसा लगता है की चुनाव से कोरोना डरता है और उस राज्य का रुख नहीं करता है जहां चुनाव होने हैं क्यूंकि जिन राज्योँ में चुनाव नहीं है वहाँ कोरोना के पेशेंट काफी अधिक हैं और जहां चुनाव है वहाँ कोरोना का ज़ियादा असर नहीं दिख रहा है.