झारखण्ड राज्य, पलामू जिला से शंकरपाल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, किसान सयुंक्त मोर्चा अध्यक्छ का आंदोलन रहेगा जारी। किसान सयुंक्त मोर्चा अध्यक्छ का कहना है की जब तक संसद में तीनों कृषि बिल निरस्त नहीं होगा तब तक आंदोलन ख़तम नहीं होगा। अध्यक्छ ने कहा की सिर्फ निरस्त करने से नहीं होगा इन क़ानूनों को संविधान में संशोधन कर के निरस्त करना होगा तभी किसान अपने घरों को लौटेंगे और किसी भी तरह का चक्का जाम नहीं किया जाएगा।
