हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से सतरोहन लाल कश्यप ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बहादुरगढ़ के सेक्टर 17 ,16 में प्रवासी श्रमिकों का आवागमन का एकमात्र साधन ऑटो है। लेकिन बढ़ते किराये से श्रमिक परेशान है। पेट्रोल डीज़ल के दाम कम हो रहे है परन्तु किराया में कोई कमी नहीं हो रही है