उत्तर प्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद जिला से रवि साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं कि उनहोंने आज से कुछ दिन पहले मोबिओले वाणी पर एक खबर प्रसारित किया किया था। खबर में बताया गया था कि ग़ाज़ियाबाद स्थित चौमिन बनाने की फैक्ट्री में वह स्तेमाल करने वाला सामग्री जैसे मैदा को अच्छे से साफ़ नहीं किया जाता था जिस कारण उसमे कीड़े लग जाते थे। इस खबर को हमारे सामूहिक संवादाता रवि ने मोबाइल वाणी पर प्रकाशित किया साथ ही व्हट्सएप और फेसबुक पर खबर को साझा किया। खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि खबर को सुनने के बाद फैक्ट्री में मैदों की सफाई की गई।