साझा मंच के माध्यम, से हमारे श्रोता बोल रहें हैं कि एक श्रमिक राहुल ने चार से पांच बार पीएफ ऑनलाइन करने की कोशिश की थी लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो सका था। फिर जानकारी मिलने के बाद 30 तारीख को राहुल ने पूरा कागज़ ले कर ऑफिस गए लेकिन अभी भी पीएफ नहीं आया है ,इसके लिए क्या किया जाए ?