उत्तरप्रदेश राज्य के जिला गाज़ियाबाद से रवि साझामंच के माध्यम से बोल रहें हैं की मज़दूर को वैक्सीन लेने के लिए बहुत ही समस्या का सामना करना पद रहा है पहले तो उन्हें वैक्सीन के पंजीकरण के लिए 150 रूपए देना होता है यदि वैक्सीन नहीं मिली तो फिर दूसरे दिन के लिए नामांकन करवाना पड़ता है इस कारण उनका नामांकन में पैसा खर्च हो रहा है साथ ही उनकी इक दिन की मज़दूरी जो की तीन से चार सॉ रुपए होते हैं वो भी नहीं मिलती छुट्टी करने की वजह से.